मां के लिए 25 बेस्ट हिन्दी व्हाट्सऐप स्टेटस | happy mother's day hindi status

Best हिन्दी  whatsapp स्टेटस for मां  | हैप्पी मदर्स डे स्टेटस हिन्दी 2020


Best हिन्दी  whatsapp स्टेटस for मां  | हैप्पी मदर्स डे स्टेटस हिन्दी 2020
Azhindikahani



हैप्पी मदर्स डे स्टेटस : 


हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,

दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,

जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,

वह और कोई नहीं बस माँ होती है…




कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें । “हे प्रभु, हमें हर जन्म में ऐसी ही संतान देना ।





 माँ ! मैं सब कुछ भूल सकता हूँ… तुम्हे नहीं ।




 नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको,

दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,

खुदा भी कहता है माँ जिसको…

Happy Mother’s Day!







हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है... मजा तो " माँ " से मांगे एक रूपये के सिक्के में था।



आँख खोलू तो, चेहरा मेरी माँ का हो,

आँख बंद हो तो, सपना मेरी माँ का हो,

मैं मर जाऊं तो, कोई गम नहीं लेकिन,

कफ़न मिले तो, दुपट्टा मेरी माँ का हो…





मैं क्या लिखूँ ,, जिसकी कद्र जमाना करे...!! ये सोच आज "माँ" लिख दिया ...!! ‪love‬ You ‪‎Maa‬ !!!





क्या मंदिर, क्या मस्जिद, क्या गंगा की धार करे.. वो घर ही मंदिर जैसा है जिसमे औलाद माँ बाप का सत्कार करे.





मेरी ज़िन्दगी के रास्ते पे नाम सिर्फ तेरा है माँ,

आपके दुलार के लबो पर नाम तेरा हैं माँ,

ईस दुनिया की सबसे प्यारी माँ तुम हो,

हमने अपने दिल में सिर्फ तुम्हे बसाया है माँ,

विश यू अ वेरी हैप्पी मदर्स डे माय स्वीट माँ … लव यू !




पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में ।। जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !!





माँ के हाथो में जादू है किस्मत सँवारने का फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे या फिर गालो पर !!!





माँ की दुआओं मे जन्नत है माँ के आँचल मे स्वर्ग है जिसकी ऊँगली पकड़ तू चला तू आज इतना सक्षम हो गया कि तुझे आज वो बोझ लगी"  !!





जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !




बचपन में जब चलते-2 गिर जाता था तो माँ कहती थी चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई अब मैं जब भी गिरता हु तो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !!!






जब सिर्फ " हूँ " , "हां " करता था तू , तो- मै -तेरी हर बात समझ लेती थी... . . आज जब बड़ा हो गया तो कहता है, .."माँ तू कुछ नहीं समझती है"




उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है, हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक...करते !!





बच्चे का स्कूल बस पर चढ़ना...किचेन से टिफ़िन लेकर बस की तरफ भागती माँ...इबादत इससे भी बड़ी होती है क्या !!





भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।




यह भी पढ़ें -


व्हाट्सऐप स्टेटस

शिक्षाप्रद कहानियां






 

Post a Comment

0 Comments