दोस्ती यारी व्हाट्सऐप हिन्दी स्टेटस | friendship status in hindi by azhindikahani

Friendship whatsapp status in hindi 2020


दोस्ती यारी व्हाट्सऐप हिन्दी स्टेटस | friendship status in hindi by azhindikahani

                        दोस्ती व्हाट्सऐप स्टेटस


 

दोस्ती व्हाट्सऐप स्टेटस | Happy friendship day




सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो, बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।








दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे, करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे। अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते, लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।









तेरी खुशी से ही नही, तेरे गम से भी रिश्ता है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, ये दोस्ती तुमसे सिर्फ़ लफ़्ज़ों की नही. रूह से रूह का तुम से रिश्ता है मेरा








दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।









खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ, लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ.. मालूम है कोई मोल नहीं मेरा, फिर भी, कुछ अनमोल लोगो से दोस्ती रखता हूँ।









समंदर के लिए वो लहरे क्या जिसका कोई किनारा ना हो …..तारो के लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो हमारे लिए वो दिन ही क्या…. जिस मे आप की याद ना हो……









लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.









कुछ रिश्ते रब बनाता है कुछ रिश्ते लोग बनाते है पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है









तन्हा सा था जब भीड़ मे, सोचा कोई अपना नहीं तक़दीर मे, फिर एक दिन आप दोस्त बने, तो ऐसा लगा, कुछ खास था इन हाथों की लकीर मे.









इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है










"दोस्ती ज़िन्दगी का खूबसूरत लम्हा है, जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश, जिसको न मिले भीड़ में भी अकेला".









बिना पुकारे हमें साथ पाओगे करो वादा कि दोस्ती आप निभाओगे हम ये नही कहते कि हमें रोज याद करना बस याद करना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे










चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो. खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो, यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो…..











बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नही……. हम सबको भुला सकते है आप को नही…









जाम पर जाम पीने का क्या फायदा, शाम को पी, सुबह तक उत्तर जायेगी, अरे पीनी ही है तोह 2 बूँद दोस्ती की पी, सारी ज़िन्दगी फिर बस नशे में ही गुज़र जायेगी!











रब  से  दुआ  करते  हैं, की  मेरे  दोस्तों  को, खुशियों  का  संसार  मिले. और  जो  मुझे  मेसेज   नहीं  करते, उन्हें  अपनी  गर्लफ्रेंड  से, भाई  जैसा  प्यार  मिले..











सूरज के सामने रात नहीं होती, सितारों से दिल की बात नहीं होती. जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है, न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.










कभी रूठकर कभी मनाकर, कभी हंसकर कभी रुलाकर. तेरी दोस्ती ने सिखाया है हर पल जीना मुस्कुरा कर. मुस्कुराती सुबह का स्वागत करो मुस्कुरा कर.










अक्सर दोस्ती करने वाले, अपने दोस्त की तारीफ करते रहते हैं ताकि वो उनसे जुदा न हो जाये. हम इसलिए खामोश रहते हैं, ताकि उन पर कोई और फ़िदा न हो जाये.










दोस्ती का रिश्ता दो अंजानों को जोड़ देता है, हर कदम पर ज़िंदगी को नया मोड़ देता है, वो अक्सर जिंदगी में साथ देता है तब, जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है.













Post a Comment

0 Comments