best hindi horror real story - hindi horror story real - चुड़ैल से टक्कर
![]() |
Horror story |
ये कहानी भेजी है बीकानेर से मनोज ने -
मेरी उम्र 35 साल है और मैं ATM की machines ठीक करने का काम करता हूँ. वैसे मेरी प्राइवेट नौकरी ही है लेकिन हर तरह के बैंको के ATM मैं ठीक करता हूँ चाहे सरकारी बैंक हो या प्राइवेट. मेरी शादी हुए भी 5 साल हो चुके हैं. वैसे तो मेरी पूजा पाठ में ज्यादा आस्था नहीं है लेकिन कभी कभार भगवान को याद कर ही लिया करता हूँ. मेरी ड्यूटी ज्यादातर दिन में रहती है लेकिन कभी कभी रात में अगर कोई मशीन ख़राब हो जाये तो उसको भी ठीक करने जाना पड़ता है. इसी काम के चक्कर में मुझे एक रात अपने सीनियर का फ़ोन आया की एक मशीन ठीक करने जाना है शहर के बहार वाले इलाके में. तो मैं अपनी बाइक उठा के चल पड़ा उस जगह. आमतौर पर हम 2 लोग जाते हैं हमेशा किसी मशीन को ठीक करने में. लेकिन तुक्के की बात है की उस दिन मेरा साथी नहीं आ पाया और मुझे अकेले ही उस मशीन को ठीक करने जाना पड़ा. रात के करीब 12.30 हो रहे थे. जिस जगह वो एटीएम मशीन थी वो काफी सुनसान जगह थी. जब मैं उस जगह पंहुचा तो देखा की ATM के पास ही सफ़ेद कपड़ो में एक लड़की खड़ी है. मुझे लगा शायद पैसे निकलने के लिए आयी होगी. मैने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मैं ATM के अंदर चला गया मशीन ठीक करने के लिए. जैसे ही अंदर पंहुचा तो वो लड़की भी मेरे पीछे पीछे अंदर आने लगी, लेकिन ATM के गार्ड ने उसको अंदर नहीं आने दिया. तो वो लड़की वापिस बाहर चली गयी. मैने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और मशीन ठीक करने लगा. Real Ghost Stories in India अचानक मेरी नजर बाहर गयी. बाहर देखते ही मेरे होश उड़ गए. मैने देखा की वो सफ़ेद कपड़ो वाली लड़की बाहर खड़ी है और उसके हाथ में एटीएम के गार्ड का कटा हुआ सर है. मेरा दिल धाड़ धाड़ बजने लगा और मेरी आँखें फटी की फटी रह गयी. एक बार तो ऐसा लगा की मैं सपना देख रहा हूँ. हिलने की कोशिश कर रहा था लेकिन दहशत के मारे हिल भी नहीं पा रहा था. अचानक मेरे मोबाइल की घंटी बजी, मेरे सीनियर का फ़ोन था. तो मेरा ध्यान हटा. उसके बाद फिरसे मैंने बाहर देखा तो वो लड़की वहांनही थी, और गार्ड भी सही सलामत बाहर बैठा था. मैंने चैन की सांस ली, मुझे लगा शायद नींद की वजह से मैने कोई सपना देख लिया है. मैं जल्दी से अपना काम ख़तम करके बाहर निकला और अपनी बाइक स्टार्ट की. बाइक स्टार्ट करते हुए मैने फिर से एटीएम की तरफ देखा, तो फिर से वही लड़की वहां खड़ी थी हाथ में सर लटकाये. मैं बुरी तरह डर गया था. क्योकि इस बार मुझे यकीन हो गया था की वो मेरा वहम नहीं है. मैने जल्दी से बाइक स्टार्ट करि और तेजी से चला क़े जाने लगा. जब मैं बाइक चला रहा था तब मुझे ऐसा लग रहा था की कोई साया मेरे पीछे बैठा हुआ है. मैं बार बार पीछे मुड़ क़े देख रहा था लेकिन कुछ दिख नहीं रहा था. अचानक एक भारी नीम क़े पेड़ क़े पास पहुंचते ही मेरी बाइक बंद हो गयी. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था की हो क्या रहा है. जैसे ही मोटरसाइकिल रुकी तो मैंने देखा की उस पेड़ पर वो लड़की उलटी लटकी हुई है. और उसके हाथ में एक सर है और वो जोर जोर से हंस रही थी मुझे देख क़े. ये देख क़े मेरे पैर बिलकुल जड़ हो गए और मैं वहीँ गिर गया. मैंने देखा उस लड़की ने पेड़ से छलांग मारी और सीधे मेरे ऊपर आके बैठ गयी. मैं जोर जोर से भगवन को याद करने लगा, और इसी बीच मैं कब बेहोश हो गया मुझे याद नहीं. जब होश आया तो मैं हॉस्पिटल में था. पास क़े ही गाँव क़े लोगो ने मुझे हॉस्पिटल पहुंचाया था. उन लोगो ने बताय की उस इलाके में एक चुड़ैल रहती है जो आने जाने वाले लोगो को मार क़े उनका गाला काट देती है. भगवान् का शुक्र है मैं उस दिन बच गया. उस दिन से मैंने कसम खा ली की कभी भी रात में ऐसी जगह पर नहीं जाऊंगा.
यह भी पढ़ें - बाबुला कन्याशाला में भेड़िए पिशाच का हमला
0 Comments
Please do not spam any link in here