Hindi Stories of Akbar - birbal by azhindikahani
अकबर - बीरबल की हास्यप्रद हिन्दी कहानी - आदमी एक रूप तीन
शीर्षक - आदमी एक रूप तीन
एक बार बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा, "क्या तुम हमें तीन तरह की खूबियां एक ही आदमी में दिखा सकते हो?"
जी हुजूर पहली खूबी तोते की व दूसरी शेर की और तीसरी गधे की। किन्तु आज नहीं दिखा सकता मुझे कल तक का समय दीजिए " बीरबल ने कहा।
"ठीक है, तुम्हें कल का समय दिया जाता है", बादशाह ने इजाजत देते हुए कहा।
अगले दिन बीरबल एक व्यक्ति को पालकी में डालकर लाया और उसे पालकी से बाहर निकाला। फिर उस आदमी को शराब का एक पैग दिया। शराब पीकर वह आदमी डरकर बादशाह से विनती करने लगा-"हुजूर! मुझे माफ कर दो। मैं एक बहुत गरीब आदमी हूं।" बीरबल ने बादशाह को बताया, "यह तोते की बोली है"
कुछ देर बाद उस आदमी को एक पैग और दिया तो वह नशे में बादशाह से बोला, "अरे जाओ, तुम दिल्ली के बादशाह हो तो क्या, हम भी अपने घर के बादशाह हैं। हमें ज्यादा नखरे मत दिखाओ"
बीरबल ने बताया, "यह शेर की बोली है", कुछ देर बाद उस आदमी को एक पैग और दिया तो वह नशे में एक तरफ गिर गया और नशे में ऊटपटांग बड़बड़ाने लगा।
बीरबल ने उसे एक लात लगाते हुए बादशाह से कहा, "हुजूर! यह गधे की बोली है"
बादशाह बहुत खुश हुए। उन्होंने बीरबल को बहुत-सा इनाम दिया।
आपको यह कहानियां भी पढ़नी चाहिए ;
अकबर- बीरबल की कहानियां
Akbar - Birbal की hindi कहानियां : अब तो आन पड़ी है
akbar birbal stories in hindi - akbar and birbal stories रानी की बात
1 Comments
बहुत ही सुंदर कहाँनी है, कहाँनी लिखने का तरीका बहुत ही अच्छी है धन्यवाद
ReplyDeleteराष्ट्रिय प्रतिज्ञा व राष्ट्रिय गान
Please do not spam any link in here