टीचर - स्टूडेंट मजेदार हिन्दी चुटकुले 2020 | नए हिन्दी कॉमेडी जोक्स
teacher - student funny jokes in hindi by azhindikahani
Azhindikahani
Teacher - student funny jokes :
टीचर : एक ऐसा सेन्टेंस
बताओ जिस में उर्दू, हिंदी,
पंजाबी और इंग्लिश का सही
वापर हुआ हो .
.
.
.
स्टूडेंट : इश्क़ दी गली विच
नो एंट्री
अध्यापक: पप्पू तुम बहुत ज्यादा बोलते हो…
पप्पू: ये हमारी खानदानी परंपरा है.
अध्यापक: क्या मतलब है तुम्हारा?
पप्पू: सर, मेरे दादा जी एक फेरीवाले थे और मेरे पिताजी एक अध्यापक।
अध्यापक: और अपनी मां के बारे में बताओ?
पप्पू: सर वो एक औरत हैं!!!!
अध्यापक -तुम बडे मुर्ख हो बालक , मै तुम्हारी उम्र मे अच्छी तरह किताब पढ लेता था |
छात्र - श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?
एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |
शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?
लडके ने खडे होकर कहा - यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं , मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है |…
अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?
अध्यापक ( छात्रों से ) - अगर न्यूटन पेड़ के नीचे नहीं बैठते और उनके सिर के ऊपर सेब नहीं गिरता तो गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत हमें कैसे पता चलता |
्छात्र - सर ! बिलकुल सही कहा आपने , अगर न्यूटन हमारी तरह क्लास में बैठकर इसी तरह किताब पढ़ रहे होते तो वो भी कोई आविष्कार नहीं कर पाते |
अध्यापक - शाबाश दीपक , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए | आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना |
दीपक - अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा |
अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया - विषय था- "आलस्य क्या हैं ?
एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |"
अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए ? चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था | अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए ? पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |
अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ जाने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है | इसका कारण बताइये | छात्र - इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है | अगले साल किराया और बढ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए |
टीचर ने स्टूडेंट से कहा :
जो दुसरे को अपनी बात न समझा सके वोह गधा होता है .....
स्टूडेंट :
सर , क्या मतलब मैं समझा नहीं ....?
बबली क्लास मैं गधा ले आयी
मिस मिस्बा : इसे क्यू लायी हो ?
बबली : मिस आप ही तू कहती हैं
के
मैं बड़े बड़े गधो को इंसान बना देती हुँ
टीचर ने रामु से : रामु कल स्कूल क्यों नहीं आये
रामु : सर कल गिर गया था और लग गयी थी
टीचर : कहाँ गिर गए थे और कहा लग गयी
रामु : खाट पे गिरा और आंँख लग गयी
टीचर :सबसे ज्यादा नशा किस चीज़ में होता हे?
स्टूडेंट :पढाई में
टीचर : वो कैसे?
स्टूडेंट :टीचर, किताबें खोले ही नींद आ जाती है..
टीचर : मैं ने सुबह को खूबसूरत लड़की देखि इस का फ्यूचर टेंस बताओ?
स्टूडेंट : मै कल तक वो लड़की फसा लूँगा
शिक्षक -बच्चों तुम आपस में एकता से तथा मिलकर रहा, करो | हर काम मिल -जुलकर करने से बडा लाभ होता है !
छात्र- मगर जब हम परिक्षा के परचे आपस में मिलकर करते है तो आप नाराज क्यों होते हैं ?
शिक्षक -बताओ हवाई जहाज४००मील प्रति घंटा,रेलगाडी,४०मील , बसम५०मील प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहे है तो बताओं मेरी उम्र कितनी है?
छात्र-उठकर इधर-उधर देखा !
शिक्षक -शाबाश , शिक्षक ने उत्साहित होकर कहा |
छात्र -श्रीमान आपकी उम्र ४२ वर्ष है
शिक्षक -बिलकुल ठीक ! लेकिन तुमने कैसे पता लगाया |
छात्र -श्रीमान मेरा भाई२१वर्ष का है जिसे सब लोग आधा पागल कहते है, श्रीमान मेने भैया को देखकर लगाया |
अध्यापक - बताओ ,दुनिया गोल है या चपटी ?
कमल -दुनिया न गोल है , न चपटी | मेरे पापा झूठ नहीं बोलते है , वे कहते हैं कि दुनिया ४२० है |
अध्यापक -बताओ कुतुबमीनार कहां है?
छात्र -जी , नहीं मालूम |
अध्यापक -बेंच पर खडे हो जाओ |
छात्र- ( खडे होकर ) -सर , कुतुबमीनार अभी नहीं दिखाई दे रही |
टीचर (छात्र से)- बताओ हाथी और घोड़े में क्या फर्क होता है?
छात्र - सर घोड़े की एक तरफ दुम होती है और हाथी की दोनों तरफ।
टीचर (चिंटू से)- मान लो तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्लफ्रेंड एक नाव में जा रहे है और डूबने लगते हैं, तो बताओ तुम किसे बचाओगे?
चिंटू- किसी को भी नहीं, मरने दो दोनों को...।
टीचर- क्या...?
चिंटू- साले! दोनों एक साथ एक नाव में घूमने गए कैसे?
टीचर (छात्र से)- एक ऐसे पारिस्थितिक तंत्र की रचना बताओ, जो हमारे जीवन में चलता रहता है?
छात्र- ऐसी तो कोई रचना नहीं है....।
टीचर- अच्छी तरह सोचो और फिर बताओ।
तभी (चम्पू तपाक से बोला)- मैडम जी, व्यक्ति डरते हैं महिलाओं से, महिलाएं डरती हैं कॉकरोच से, कॉकरोच डरते हैं चूहे से, चूहे डरते हैं बिल्ली से, बिल्ली डरती है कुत्ते से, कुत्ते डरते हैं आदमी से।
यह भी पढ़ें -
विक्रम - बेताल की कहानियां
vikram betal stories in hindi - विक्रम बेताल की कहानी
vikram betal stories in hindi - विक्रम बेताल की कहानी भाग - 2
vikram betal stories in hindi - विक्रम बेताल की कहानी भाग - 3
vikram betal stories in hindi - विक्रम बेताल की कहानी भाग - 4
vikram betal stories in hindi - विक्रम बेताल की कहानी भाग - 6
0 Comments
Please do not spam any link in here